19/01/2022
कनकीया पोलीस स्टेशन
(मीरा रोड )
रिपोर्ट गुड्डू मीरा रोड
एक देहव्यापार चलाने वाली महीला दलाल को पोलिस की टीम ने ट्रेप लगाकर धरदबोचा
महिला दलाल पीडित लडकीयो से करवा रही थी , देहव्यापार
का घिनोना कारोबार !
महीला दलाल मोबाइल फोन के व्हाट्सअप पर पीडीत लडकीयो के फोटो भेजकर चला रही थी सेक्स रैकेट का घिनौना कारोबार !!
आज मीरा रोड पोलीस स्टेशन के क्राइम PI सचिन कोथीमरे सर को गुप्त सूचना मिली थी की,मीरा रोड पोलीस स्टेशन की हद में लक्ष्मी पार्क , कनकिया रोड , पार्क व्हियू लॉजिंग बोडींग, सिमरन होटल के पास एक महिला दलाल देहव्यापार के लिये लडकीया सप्लाई करने आने वाली है !
फिर बोगस ग्राहक द्वारा फोन करने पर महीला दलाल ने पार्क व्हियू लॉज , सिमरन होटल के पास देहव्यापार के लिए लडकीया लेकर आती है फिर पोलीस की टीम ने बोगस ग्राहक और पंच भेजकर पोलीस की टीम ने ट्रेप लगाकर छापा मारा , पोलीस के छापे में 1महीला दलाल के चंगुल से 3 पीड़ित लड़कियों को जिस्मफरोशी के घिनोने कारोबार से रेसक्यू किया !
महीला दलाल पीडित लडकीयो के मोबाइल फोन वाट्सअप पर फोटो भेजकर कई महीनो से जिस्मफरोशी का घिनोना कारोबार करा रही थी !
अब क्राइम ब्रांच की टीम महिला दलाल के उपर पीटा एक्ट की विभिन्न धाराओं ( IPC ) के तहत कानूनी कार्यवाही कर रही है !और 3 पिडित लडकीयो को महीला सुधारग्रह भेजने की कानूनी कारवाई मीरा रोड पोलीस स्टेशन की टीम कर रही है !
इस तरह यह पीटा एक्ट की कानूनी कारवाई मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों व जोन 1 DCP. अमित काले सर , ACP विलास सानप सर मीरा रोड पोलीस स्टेशन के सीनियर PI विजय सिंह बागल सर , क्राइम PI सचिन कोथीमरे सर ओर मीरा रोड पोलीस स्टेशन की पोलीस टीम ने सयुंक्त रूप से की !