शोसल मीडिया पर वायरल
असलियत ककया है
डम्मी कार्यवाही के अलावा कुछ हो भी नही रहा हैं...??? जब ज्यादाया शिकायते आने लगे तो अधिकारी खुद डम्मी निर्माण तैयार करवाते है और फिर खुद उसपर ही कार्यवाही करके इतराते हैं...???
वसीई विरार शहर महानगरपालिका प्रभाग समिति जी कार्यक्षेत्र अंतर्गत, सागपाढ़ा, देवदल, खण्डी पाढ़ा, आएशा कम्पाउंड, कामण, चिंचोटी, सातीवली, धुमाल नगर, तुंगार फाटा, बफाने, ससुन नवघर इत्यादि क्षेत्रो में धड़ल्ले से अवैधनिर्माण कार्य जारी हैं...???
उक्त क्षेत्र में सिटी पुलिस, क्राइम ब्रांच, एटीएस के अलावा मनपा के अधिकारी भृमण करते हैं फिर भी अवैधनिर्माण रुकने का नाम क्यों नही ले रहा...???
दिनांक 18/04/2024
चाल का रूम कर जारी प्रेसनोट
18 अप्रैल 2024 को माननीय आयुक्त श्री अनिल कुमार पवार एवं माननीय अतिरिक्त आयुक्त (दक्षिण) श्री संजय हेरवाडे के आदेशानुसार एवं माननीय उपायुक्त (सर्कल-1) श्री अजित मुठे के मार्गदर्शन में (अतिक्रमण प्रभाग) 'जी' दीवार के नीचे अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई की गई।
वार्ड समिति 'जी' वलिव के तहत 1) राजावली डामर प्लॉट और वाघरालपाड़ा में 16 गेल, 17 कमरे और 80 फीट (प्लिंथ) के लगभग 28250 वर्ग फुट के अनधिकृत निर्माण को हटा दिया गया था। उक्त कार्रवाई के दौरान उपायुक्त श्री अजीत मुथे, वार्ड समिति 'जी' के छठे आयुक्त श्री मनाली शिंदे, वरिष्ठ लिपिक विजय नाडगे, लिपिक सुनील तेलगोटे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.