VVCMC प्रभाग समिति एफ में सहआयुक्त मनाली शिंदे का अशवासन सहआयुक्त मोहन शंखे निभा रहे हैं।यह हेराफेरी को खेल कब तक चलता है?

A G SHAH
0


प्रभाग समिति एफ के अंतर्गत वाकन पाड़ा क्षेत्र स्थित सीताराम इंड    स्ट्रीज के सामने वाली गली में कई दिनों से अवैध निर्माण का खेल चल रहा है जिसको परदे के पीछे संरक्षण देने वाला कोई आंडू पांडू नही बल्कि प्रभाग एफ के दो महाभ्रष्ट अधिकारी छोटा और भीम ही है। प्रभाग समिति एफ में बुलडोजर लेकर घूमना और तोडक कारवाई नही करने का खेल अब मोहन शंखे ने सुरु किया है जिसमे इनका साथ भीम रेड्डी बखूबी निभा रहा है। आखिर इन दोनो अधिकारियो की क्या मजबूरी है जो महीनो से चल रहे इस अवैध निर्माण को ध्वस्त नही कर पा रहे है.. क्षेत्र के लोग तो यही कहेंगे ना की खाया पिया होगा तभी तो तोड़ नही रहा है... भाई हम तो लोगो की ही बात सुनेंगे समझेंगे और मानना ही पड़ेगा क्युंकि हमारे छोटे साहब इस अवैध निर्माण को ध्वस्त जो नही कर रहे है। और भीम साहब तो ढोलकपुर में  कई अवैध निर्माण स्थल पर अकेले घूमते फिरते सैर सपाटा करते आराम से दिख जाते है। किसका कई पत्रकारों द्वारा फोटो भी शेयर किया गया था। जो अवैध निर्माण मनाली शिंदे मेडम न तोडने का अश्वासन देकर गई थी वह बखुबी मोहन शंखे जी निभा रहे हैं इसलिए कारवाईकरने में असफल नजर आ रहे हैं देखते रहिए यह हेराफेरी को ऱेल कबतक चलता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top