अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ कि तरफ़ से 21 वां रोज़ा इफ्तार पार्टी किया गया ग़रीब विधवा महिलाओं को राशन किट वितरण मुख्य अतिथि तुलिंज पुलिस स्टेसन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहेब के हाथों वितरण हुआ।

A G SHAH
0

 


अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ कि तरफ़ से 21 वां रोज़ा इफ्तार पार्टी किया गया ग़रीब विधवा महिलाओं को मुख्य अतिथि  तुलिंज पुलिस स्टेशनके के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहेब हाथों से वितरण किया गया  प्रगतीनगर के बिट चौंकी के इंचार्ज ए पी आईं  शेख़ साहब गोपनिय विभाग के सभी पुलिस अधीकारी चौकी के सभी इंस्टाप सामिल हुए सभी पुलिस वालों का धन्यवाद जों समाजसेवी मो.रफीक अंसारी साहब के सराहनीय कार्य में सामिल हुए


 अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी साहब ने ग़रीबों लाचार विधवा महिलाओं के लिए कइ सालों से दावतें इफ्तार करवाते हैं उनमें समाज के जिम्मेदार लोगों को भी बुलाते हैं कि समाज में बड़ी बड़ी दावतें होती है लेकिन ऐसा इफ्तार पार्टी देखने को नहीं मिलता है कि जो समाज में अपनी गरीबी में जिते है उनके साथ जमिन पर बैठ कर उसके साथ अमीरी गरीबी का भेद भाव को मिटा कर सभी उपस्थित विधवा महिलाओं के साथ रोज़ा खोलते हैं इससे समाज में अच्छा संदेश जाए कि बुजुर्ग महिलाओं को ग़रीब होने का एहसास न हो इसलिए यह कार्यक्रम मोहम्मद रफीक अंसारी साहब करते हैं उपस्थित सभी अतिथियों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं बधाई देता हूं


 अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के पदाधिकारियों को जों इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी महिलाओं का इंतजार करते हैं सभी महिलाओं को ईद को देखते हुए अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ कि तरफ़ से राशन ईद का सामान इबादत करने का सामान भी दिया जाता है ताकि इस मुसीबत की घड़ी में अल्लाह को याद करें अपने लिए और हमारे लिए संगठन के लिए भी दुआ मांगे अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी साहब ने सभी को ईद की मुबारकबाद दिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उपस्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहेब व उनकी टीम सामील हुई साथ में अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रफीक अंसारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हकिकुंला ख़ान अल्पसंख्यक विभाग के सलाहकार फारुख मिस्त्री महाराष्ट्र अध्यक्ष अजहर ख़ान जिला अध्यक्ष बसीर शेख़ जिला उपाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा सचीव संगीता निषाद युवा जिलाध्यक्ष आशीफ अंसारी प्रिया सैनी युवा अध्यक्ष वसई विरार शहर युवा अध्यक्ष इमरान खान नालासोपारा शहर खास उपस्थिति युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अंसारी संन्ने भाई अहमद खान हसन अली शेख़ रोज़ी शेख़ माया मैडम पत्रकार गफ्फार शाह व तमाम बुजुर्ग महिला पुरुष सामील हुएं सभी विधवा महिलाओं और बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गुलाब देकर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहेब पर फुलों की बरसा की गई सभी विधवा महिलाओं को राशन ईद का किट मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र नगरकर साहेब के हाथों दिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top