![]() |
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
पहले किया गया 20 हज़ार का ईनाम,फिर हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने बताया लूटकांड का मुलजिम। जयसिंहपुर कोतवाली के राघवपुर शुकुलपुर में हुई लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा। नौशाद पुत्र शोएब निवासी धौरहरा जिला आजमगढ़ के पैर में गोली लगने की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी।तमंचा और 8,500 के साथ पुलिस ने दिखाई गिरफ्तारी। पुलिस मुठभेड़ पर आम नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा।जयसिंहपुर सीओ प्रशांत कुमार की तरफ से सार्वजनिक की गई सूचना।