>New Delhi < *World Immunization Day,जाने इसका इतिहास, महत्व *

Rajesh Kumar Yadav
0


 World Immunization Day, जानें इसका इतिहास, महत्व
10 नवंबर

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*

नईं दिल्ली*

हर साल 10 नवंबर को विश्व टीकाकरण दिवस (World Immunization Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में टीकाकरण के महत्व को समझाना और इसको बढ़ावा देना है। इस दिवस को सरकारों और व्यक्तियों को घातक बीमारियों को रोकने में टीकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की याद के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

दुनियाभर में हर साल 10 नवंबर को विश्व टीकाकरण दिवस (World Immunization Day) मनाया जाता है। यह दिन लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में बहुत खास महत्व रखता है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब बच्चा जन्म लेता है तो उसे जन्म से ही कई तरह के टीके लगाए जाते हैं। ये सभी टीके उसे भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए लगाए जाते हैं। क्योंकि इनकी मदद से बच्चे में उनके वायरस के खिलाफ लड़ने की क्षमता का विकास होता है। बहुत सी ऐसी बीमारियां होती हैं जिनके लिए कई तरह के टीके लगाए जाते हैं। अगर व्यक्ति को ये टीके नहीं लगाए जाते हैं, तो वह भविष्य में कई तरह की खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ सकता है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा टीकों और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस खास दिन की शुरुआत की गई थी।

- विश्व टीकाकरण दिवस का महत्व-*

जितने भी संक्रामक रोग या इन्फेक्शन होते हैं, उन्हें रोकने के लिए टीकाकरण सबसे शक्तिशाली उपकरणों में से एक है। इसकी मदद से लोगों को गंभीर स्थितियों से बचाने में मदद मिलती है। टीके न सिर्फ आपको गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं, बल्कि इनकी मदद से बीमारियों के प्रसार को रोकने में भी मदद मिलती है। वैश्विक टीकाकरण प्रयासों की बदौलत पोलियो, खसरा और चेचक जैसी बीमारियों को खत्म करने में मदद मिली है। टीकाकरण कई तरह से स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद करता है,

बीमारी को रोके*

टीकाकरण की मदद से घातक बीमारियों के विकास को रोकने में मदद मिल सकती है। यह ऐसी बीमारियों के खतरे को भी कम करते हैे, लंबे समय में गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकती है।

कमजोर लोगों को रखे सुरक्षित

गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग लोगों की शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर होती है। ऐसे लोग संक्रमण या किसी भी तरह की बीमारी की चपेट में आने प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे लोगों की रक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है।

नई बीमारियों को खतरा करे कम

जो भी नई बीमारियां उभरती हैं जैसे कोविड-19 तो इनके रोकने में भी टीकाकरण बहुत आवश्यक होता है। इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए भी टीकाकरण की मदद ली गई थी।

 विश्व टीकाकरण दिवस का इतिहास -*

पेस्ट हॉस्पिटल के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस खास दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी। इसका उद्देश्य दुनिया भर में टीकाकरण के महत्व को समझाना और इसको बढ़ावा देना था। इस दिवस को सरकार और व्यक्तियों को घातक बीमारियों को रोकने में टीकों द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की याद के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top