उत्तराखण्ड,हल्द्वानी
3/11/2024
वरिष्ठ समाज सेवी ड़़ॉ. रेनू शरण के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीमों ने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया दिपावली के पावन त्यौहार के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम में ड़़ॉ. रेनू शरण ने भारत की सनातन संस्कृति और प्राचीन सभ्यता को रामायण के नाट्य रूपांतरण के बाल प्रस्तुति के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम जीके जीवंत महिमा बताई और देश के बच्चों को भारत की परंपरागत महत्व को समझने के उद्देश्य से भारत के सम्मानित जन से अपील की कि समय समय पर रामायण के नाट्य रूपांतरण के जरिये हम अपनी भावी पीढियों को जागरूक करना चाहिए तथा दीपावली के महत्व के बारे में प्रकाश डाला कहा मातापिता का सम्मान, बड़ों का आदर गुरु जनों का आशिर्वाद आपके जीवन को सार्थक बनाता है।तथा गौरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन व स्वच्छता अभियान के लिए भी प्रेरित किया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सम्मानित जन ने जरूरत मदों को जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया।और सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलता की ईश्वर से प्रार्थना की।ड़ॉ. रेनू ने समस्त देशवासियों एंव प्रदेशवाशियों को पांच दिवसीय दिपावली त्यौहार की बधाई व शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर ट्रस्ट के सम्मानित जन ड़़ॉ. दयाल शरण, विध्याबेन बेनतौरानी,ड़़ॉ राजेश राठौर, मीना राणा, रानी,पुष्पा,राजू,सहित शहर के तमाम जनों की उपस्थित रहे।