धावकों ने शहर में दौड़ कर फिट रहने का दिया संदेश भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में याद किए गए लौहपुरुष

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

सुलतानपुर 

एकता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह की अगुआई में शहर के पंत स्टेडियम के नजदीक बारात घर से 5 किमी की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण करने के उपरांत चन्दन सिंह ने बताया सरदार पटेल जी हम युवायों के आदर्श हैं उनके द्वारा राष्ट्र को एक धागे में फिरोना व कठोर परिश्रम,अनुशासन और आत्मनिर्भरता रास्ट्रभक्ति जैसे गुण, जो उनके नेतृत्व और सेवा के दृष्टिकोण को परिभाषित करती हैं । सैकड़ों की संख्या में मौजूद खिलाडियों को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने हरी झंडी देकर रवाना किया।व्यवस्थापक शचींद्र शुक्ल,गौरव मौर्य एवं ऑफिशियल की देख रेख में प्रतियोगिता दीवानी मोड,गोलाघाट,बस स्टेशन,पंचरास्ता दरियापुर,शाहगंज,डाकखाना,तिकोनिया पार्क होते हुए पुनः बारात घर पर समाप्त हुई,पुरुष वर्ग में इंदर चौधरी ने जीत दर्ज की,कुलदीप यादव,सतीश गौड़ क्रमशः दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे।महिला वर्ग में शाहीन बानो प्रथम,माधुरी यादव द्वितीय एवं मंत्शा बानो को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।इस अवसर पर विभिन्न खेलों में योगदान देने वाले गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया,जिसमें जिला वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मुनेंद्र मिश्र,कबड्डी संघ सचिव महेश यादव,बॉक्सिंग को विजय यादव बॉक्सर,त्यागी बाबा स्टेडियम से राकेश कुमार,पूर्व खिलाड़ी उदय राज सिंह, लखन बाबा ग्राउंड से कृपा शंकर यादव,पैगापुर एथलेटिक्स के नूरैन आलम,ताइक्वांडो कोच प्रणय चंद्र शुक्ल रहे।इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छँगू ,महामन्त्री सन्दीप सिंह,आनन्द द्विवेदी,शशिकांत पाण्डे,आशीष सिंह रानू,आकाश जयसवाल,अरिमर्दन सिंह शानू,अंकुर तिवारी,नितिन मिश्रा,दीपू शुक्ला रूद्र शाहू,आसिफ राइन,टंडन तिवारी, अमन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top