रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर।मातृछाया बेसहारा मानसिक महिला मंदित आश्रय गृह अग्रसेन चौराहा गांधी गली में एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में बेसहारो को वितरित किया गया दीपावली गिफ्ट। दीपावली की शुभ अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता के नेतृत्व में सदर तहसील प्रशासन तहसीलदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन कानूनगो प्रदुमन सिंह कानूनगो मुन्ना लेखपाल ऋषिकेश सिंह मातृ छाया आश्रय गृह अग्रसेन चौक पहुंचकर बेसहारा रह रहे महिला व पुरुषों को मिठाई केला सहित अन्य खाने के सामानों को वितरित किया जिससे बेसहारा को महसूस न होने पाए की हमारी देखरेख करने वाला त्योहारों के समय में कोई नहीं है लेकिन गोरखपुर प्रशासन त्योहारों के मौके पर बेसहारा, कुष्ठ जनो वृद्ध जनों का पूरा ख्याल रखती है जो त्योहारों के मौके पर साजो सामान देने का कार्य करती है मातृछाया के प्रबंधक आलोक मणि त्रिपाठी के देखरेख में बेसहारा मानसिक रहते हैं जो ठीक हो जाने के बाद उनके घरों को सम्मान के साथ पहुंचने का कार्य किया जाता है अभी वर्तमान में मातृछाया चैरिटेबल फाउंडेशन गांधी गली में सत्रह बेसहारा महिला व पुरुष रह रहे हैं जिन्हें खाने-पीने स्वास्थ्य संबंधित सभी देखरेख चैरिटेबल द्वारा किया जाता है।