रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मीडिया सलाहकार उत्तर प्रदेश
लखनऊ/गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
गाजियाबाद जिला कोर्ट में कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। जज से कहासुनी हुई तो उसके बाद हंगामा शुरू हो गया और वकीलों ने कामकाज बंद कर दिया है।
गाजियाबाद जिला जज और पूर्व बार अध्यक्ष में कहासुनी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। मंगलवार सुबह एक जमानत अर्जी ट्रांसफर करने की मांग पर जिला जज अनिल कुमार और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव में कहासुनी हो गई। इसके बाद जिला जज डायस से नीचे आ गए।
कहासुनी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद वकीलों ने हंगामा कर कामकाज बंद कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही ग्राउंड फ्लोर पर तैनात पीएसी के जवान भी पहुंच गए और जमकर लाठियां भांजी हैं। हंगामा होने के बाद जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान कचहरी में भगदड़ मच गई। पुलिस चौकी में आग लगने की सूचना से अफरा तफरी का माहौल बन गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि कचहरी चौकी को आग के हवाले कर दिया।