रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
*Head editor sctvnews
लखनऊ/देवरिया उत्तर प्रदेश।
जिलामुख्यालय पर निर्मित शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर मे बन रहे पर्यटन कार्यालय के निर्माण को स्थायी तौर पर रोकने और परिसर की जमीन को संग्रहालय के नाम दर्ज करने तथा जनपद के किसानो को उनकी जमीनो का मार्केट रेट से चार गुना मु आवजा देने,महाल मंझरिया के पास घाघरा पर पीपा पुल बनाने,प्रदेश मे बढ रहे चोरी ,डकैती ,हत्या,बलात्कार जैसे अपराधो को रोकने सहित अन्य मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता ओं ने आज जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन किया धरना दिया और अपनी मांगों से सम्बंधित मुख्यमंत्री को सम्बोधित ग्यापन जिलाधिकारी को दिया।
सुबह 11बजे हजारों की संख्या मे सपा कार्यकर्ता निकट सुभाष चौक शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय परिसर मे इकट्ठे हुए और वहां से जुलूस की शक्ल मे कार्यकर्ता नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे । वहां जुलूस धरने के रूप मे परिवर्तित हो गया ।
इस अवसर पर सपा नेताओ ने कहा कि देवरिया बायीपास ,कपरवार से मेहरौना तक सडक के चौडीकरण करने ,नवलपुर बायीपास के निर्माण मे सैकडों गावों की जमीने निकल रही हैं किन्तु प्रभावित किसानों को नियमानुसार मु आवजा नही दिया जा रहा है जबकि मार्केट रेट से चार गुना मु आवजा देने का नियम है । नेताओ ने नियमानुसार चारगुना मु आवजा देने की मांग शासन से की ।
जिलामुख्यालय पर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय की जमीन पर आपत्तिजनक रूप से पर्यटन विभाग का कार्यालय बन रहा है इसे स्थायी रूप से रोका जाना चाहिए और परिसर की जमीन को संग्रहालय के नाम दर्ज किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष ब्यास यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नही किया गया तो संघर्ष लम्बा होगा ।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, स्वामीनाथ यादव, खोखासिंह,जिलामहासचिव मंजूर हसन, रामप्रवेश यादव पू अध्यक्ष जिलापंचायत,हृदयनारायण जायसवाल, राधेश्याम यादव, गेॅदालाल यादव, उद्भवनारायण सिंह, छेदीलाल, अब्बास अली,रामविलास प्रजापति, पृथ्वीनाथ प्रजापति,आजमशेख,बीरेन्द्र चौधरी,अवधेश यादव, वीरेन्द्र गुप्त, ज्वाला प्रसाद प्रजापति,बाबूलाल, गब्बूलाल विश्वकर्मा, गोपीयादव,पिन्टूसिंह,रामखेदू यादव, पारस यादव, धर्मबीर गुप्ता, गजानन्द विश्वकर्मा, लक्ष्मण निषाद, जावेद अन्सारी, सुक्खू प्रसाद, सुनैना कुशवाहा, महेन्द्र प्रसाद गोड, राजेन्द्र गोड राम अधार यादव आदि ने हिस्सा लिया ।