रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
चूरू
युवती मंजू शर्मा, जिसे पुलिस ने बेरोजगारों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार कियागया है l
दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) बताकर रौब दिखाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 12वीं पास युवती 10वीं में तीन बार फेल हुई थी। युवती बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग चुकी। मामला चूरू के साहवा इलाके का है।
युवती के पास से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और मोबाइल में वर्दी पहने फोटोग्राफ और वीडियो मिले हैं। साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि गांव देवगढ़ निवासी अंजू शर्मा (24) पिछले काफी समय से खुद को दिल्ली पुलिस की एसआई बताकर वीआईपी सुविधा लेती थी।
पुलिस ने अंजू शर्मा के बारे में गोपनीयता से जानकारी इकट्ठा की। मंगलवार को अंजू शर्मा को डिटेन कर उससे पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि वह पिछले तीन साल से दिल्ली में रहकर अपने रिश्तेदारों, परिजनों, पड़ोसियों को थानेदार बताकर लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ऐंठने की बात बताई।