सीएम योगी दीपोत्सव पर रामनगरी में बिताएंगे रात,भव्य राम मंदिर में बेहद खास होगा उत्सव

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा।दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 घंटे रामनगरी में रहेंगे। 30 अक्तूबर को सीएम दोपहर 2:20 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे।रात्रि विश्राम के बाद 31 अक्तूबर को सीएम सुबह 10:20 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्तूबर को सुबह 9 बजे साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकलने के साथ होगी।दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क हेलीपैड पर दोपहर 2:20 बजे पहुंचेंगे।सीएम यहां पर प्रदर्शनी और शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।रामलला और सीता के स्वरूपों का रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन दोपहर 2:40 बजे होगा।

पूजा,आरती के बाद होगा राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक

हेलीपैड स्थल के पास बने मंच पर भरत मिलाप और रामलला,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न,हनुमान और वशिष्ठ मुनि के प्रतिरूपों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा दोपहर 2:50 बजे होगी।रामलला और सीता के स्वरूप रथ पर बैठकर हेलीपैड स्थल से रामकथा पार्क में स्थित मंच पर दोपहर तीन बजे आसन ग्रहण करेंगे। इसके बाद रामलला और सीता के स्वरूपों की पूजा, आरती और रामलला का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा।

गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा दीप प्रज्ज्वलन

रामकथा पार्क में विभिन्न कार्यक्रम दोपहर 3.15 से शाम 5.55 बजे तक होंगे।सीएम योगी रामकथा पार्क से सरयू आरती के लिए शाम 5.55 बजे रवाना होंगे। नयाघाट पर शाम छह से 6.20 बजे तक सरयू आरती में शामिल होंगे। राम की पैड़ी पर बने मंच पर शाम 6.25 बजे आगमन होगा। यहां पर शाम 6.25 से 7.25 बजे तक दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और अतिथियों का संबोधन होगा।

सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी

यहां से आतिशबाजी के अवलोकन के लिए सीएम योगी फिर से सरयू घाट स्थित मंच पर शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे। ग्रीन एवं डिजिटल फायर वर्क्स का अवलोकन करने के बाद राम की पैड़ी से रामकथा पार्क के लिए शाम 7.45 बजे रवाना होंगे। रामकथा पार्क में रामलीला का अवलोकन शाम 7.50 से 9.30 तक करेंगे। सीएम सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। 

हेलीपैड से गोरखपुर के लिए होंगे रवाना

31 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से 8.30 तक रामलला और हनुमानगढ़ी में सीएम योगी दर्शन- पूजन करेंगे। सुबह 8.35 से 8.55 बजे तक मणिरामदास छावनी और बड़ा भक्तमाल में संतों से सीएम मुलाकात करेंगे।सुबह नौ से 10 बजे तक कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ जलपान करेंगे। इसके बाद सुबह 10.20 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top