रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सिवान : बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार सिवान में गंडक नहर पर ढहा 30 फीट लंबा ब्रिज गिर गया है। घटना जिले के महाराजगंज अनुमंडल में शनिवार की सुबह 5 बजे के आसपास की है। पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर पुल बना हुआ है। पुल का एक पिलर के धंस गया जिस कारण पुल ध्वस्त हो गया।पुल जिस समय ध्वस्त हुआ, उस वक्त काफी आवाज हुई। भरभराते हुए पुल नहर में समा गया। पुल गिरने की आवास से कुछ देर लोग सहम गए। हालांकि इस घटना में किसी के घार होने की सूचना नहीं है। पुल गिरने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह पुल देखते देखते नहर में समाहित हो गया। गरौली गांव स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दिनों प्रशासन द्वारा नहर की सफाई कराई गई थी। इस दौरान नहर में से मिट्टी निकालकर बांध में डाला गया था। इससे पुल कमजोर पड़ गया था और यह हादसा हुआ। इस घटना से एक बार फिर सरकारी काम को लेकर सवाल उठने लगा है, आखिर में बिहार में इतने पुलि क्यों गिर रहे हैं।