तेलंगाना के किसानों का 2 लाख रुपये श्रण माफ

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

 नई दिल्ली 

 कांग्रेस सांसद  राहुल गांधी ने घोषणा करते हुए कहा कि

कांग्रेस सरकार ने आपके 2 लाख रू तक के सभी ऋण माफ कर ‘किसान न्याय’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है - जो 40 लाख से ज़्यादा किसान परिवारों को कर्ज़ मुक्त बनाएगा।

जो कहा, कर के दिखाया - यही नियत है और आदत भी।

कांग्रेस सरकार का मतलब है - राज्य का खजाना किसानों और मज़दूरों समेत वंचित समाज को मज़बूत बनाने में खर्च होने की गारंटी, जिसका उदाहरण है तेलंगाना सरकार का यह फैसला। 

हमारा वादा है - कांग्रेस जहां भी सरकार में होगी, हिंदुस्तान का धन ‘हिंदुस्तानियों’ पर खर्च करेगी, ‘पूंजीपतियों’ पर नहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top