रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
दरअसल IPL में LSG जब अपना अंतिम मुकाबला बुरी तरह से हारी थी तब गोयनका ने मैदान में राहुल से बदतमीजी से बात करते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल video में राहुल बेचारगी का भाव लिए खड़े थे और गोयनका उनके पर चिल्लाते दिख रहे थे।
LSG के मलिक संजीव गोयनका ने इंडियन क्रिकेट स्टार KL Rahul को दिल्ली स्थित आवास पर डिनर के लिए बुलाया। गले मिले।
लेकिन राहुल की भाव भंगिमा देखकर लगा कि मजबूरी में डिनर प्रोग्राम में पहुंचे हैं।
इंटरनेट यूजर्स गोयनका से खासे नाराज हैं।
आप भी अपनी राय कमेंट्स में लिख सकते हैं।