पीएम मोदी के सामने चूरन बेचने वाला कूदा चुनावी मैदान में, 550 किमी दूर से आया चुनौती देने

A G SHAH
0

 


रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मीडिया सलाहकार sctvnews*

वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार दोपहर वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन किया।पीएम वाराणसी से 2014 और 2019 में लोकसभा के चुनाव में जीत दर्ज चुके हैं।इस बार वाराणसी से पीएम को एक बुजुर्ग रामकुमार वैद्य चुनौती दे रहे हैं।रामकुमार मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले हैं। रामकुमार समाजसेवी हैं और चूरन बेचते हैं। रामकुमार दतिया के इंदरगढ़ कस्बे के धरतीपकड़ भी कहे जाते हैं। रामकुमार हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 25 हजार रुपये की चिल्लर जमाकर नामांकन पत्र खरीदा था।रामकुमार इससे पहले भी पार्षद से लेकर विधायक तक के कई चुनाव लड़ चुके हैं।इस बार रामकुमार ने अपनी लोकसभा बदल लिया है।

रामकुमार वैद्य के नामांकन फॉर्म खरीदने की कहानी भी अजब है। रामकुमार आसपास के इलाके में 1-2 रुपये की चूरन की पुड़िया बेचते हैं।इसी पुड़िया को बेचते-बेचते उनके पास हजारों की संख्या में सिक्के जमा हो गए।इन सिक्कों को झोले में भरकर रामकुमार वाराणसी पहुंचे थे। रामकुमार के थैले में 25 हजार की चिल्लर देख रिटर्निंग अधिकारी भी हैरान हैं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top