रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
विभूति खंड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित परंपरा स्वीट हाउस से लेकर ssk cars, चंदन हॉस्पिटल, होंडा शोरूम, हुंडई शोरूम, किया शोरूम, जैसे और भी कई प्राइवेट प्रतिष्ठान से लेकर चिनहट तिराहे पर स्थित विशाल मेगा मार्ट तक सर्विस लेन पर होती है गाड़ियों की पार्किंग।
नगर निगम से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक को सुदृढ़ करने वाले और अतिक्रमण की कार्रवाई का दम भरने वाले जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर शक होने लगता है जब लगातार सर्विस लेन पर इस तरह की अवैध पार्किंग देखने को मिलती है....
बीच में तमाम छोटे बड़े प्राइवेट प्रतिष्ठान जिनके पास नहीं है पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था, सर्विस लेन पर खड़े होते हैं सैकड़ो की संख्या में वाहन।
अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल स्थित सर्विस लेन पर नहीं पड़ती है किसी भी जिम्मेदार की नजर।
आखिर क्यों है बड़े प्राइवेट प्रतिष्ठानों का सर्विस लेन पर कब्जा....????
किसकी है मिली भगत...????
क्यों नहीं होती कार्रवाई....????
आखिर बड़े प्रतिष्ठानों के सामने क्यों मौन है प्रशासन...????
ऐसे में सर्विस लेन से गुजरने वाले जाएं तो जाएं कहां..............