मुंबई
ललित दवे
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर और ऑल इंडिया ज्वेलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री और कैट महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष नितिन केडिया ने भाजपा के लोकसभा के चुनाव प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को मिलकर कैट और उसके साथ जुड़ी हुई विभिन्न संगठनों के द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक देश के विकास एवं धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु एनडीए और उसके घटक दलों को समर्थन देने के निर्णय के अनुसंधान में समर्थन पत्र दिया।
शंकर ठक्कर ने कहा हम देश ने देश भर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए प्रयत्न कर रहे हैं। कई व्यापारियों ने मतदाता को स्याही दिखाकर सामानों पर डिस्काउंट देने की घोषणा भी की है और दुकानदारों ने अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की है जिससे मतदान बढ़ाया जा सके।
दिनेश शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा व्यापारियों को जहां कहीं भी पर भी आवश्यकता होगी हम पूरी ताकत के साथ में खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण के लिए कोशिश करेंगे।