मुम्बई/नई दिल्ली
ललित दवे
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया योगी सभागृह में भाजपा मुंबई द्वारा "विकसित भारत में पेशेवरों की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणजी ने संबोधित किया, जहां उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकसित भारत को विकसित भारत के मार्ग पर चलने के लिए मानवीय पेशेवर तत्वों की आवश्यकता है, उन्होंने यह भी कहा कि भारत 2027 तक वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीसरा स्थान प्राप्त कर सकता है, उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में योग्य पेशेवरों की बाढ़ है जो हमारे राष्ट्र के लिए एक परिसंपत्ति हैं, पहले बौद्धिक पूंजी देश से बाहर जा रही थी, लेकिन आज उपरोक्त प्रवृत्ति उलट गई है, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत में शीर्ष 2 चार्टर्ड अकाउंट फर्म जो कि विश्व की बिग 4 में शामिल हो को स्थापित की जानी चाहिए, सरकार ऐसी सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
जीएसटी पर बताते हुए कहा की सिर्फ शिकायत न करते हुए सीए को अपने अमूल्य सुझाव भेजने चाहिए जिससे जीएसटी में संशोधन कर करदाताओं को सुविधा हो ऐसे आवश्यक बदलाव किया जाए सके।
इससे पहले पूंजी बाजार पर एक इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें पैनलिस्ट सीए शैलेश घेडिया सीए नीलेश शाह, सीए अनिल सिंघवी, मधुसूदन केला, सीए नवनीत मुनोत थे, इसमें अधिवक्ताओं, डॉक्टरों और चार्टर्ड सहित लगभग 1000 पेशेवरों ने भाग लिया।
कैट एवं महासंघ की ओर से शंकर ठक्कर और ऑल इंडिया ज्वेलरी और गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पुष्प गुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया।