रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
गोरखपुर।
गोरखपुर ,बांसगांव, संत कबीर नगर आंशिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को देखते हुए निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। निर्वाचन और मतगणना का सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का
स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने सम्बन्धित को आवश्यक व्यवस्था ससमय कराने का निर्देश दिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर जो भी कमियां दिखाई दी उसे समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए।
स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक के रास्तों एवं नाली को ठीक किया जाए। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक जाने हेतु बैरीकैटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा की चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे एवं स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर निगरानी हेतु पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए। विद्युत एवं तारों को भी सही कर लिया जाए। उन्होंने कहा किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम कृष्ण करुणेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहित निर्वाचन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।