रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
ई-रिक्शा चालक शव को लेकर सड़क किनारे फेंककर हुआ फरार
CCTV मे ई-रिक्शा चालक लाश को सडक किनारे फेंकता आया नज़र
भोर सुबह लाश को ठिकाने लगाकर ई-रिक्शा लेकर हुआ था रफूचक्कर
पुलिस ने शव की शिनाख्त माड़ियाव निवासी अंगद सिंह के रूप मे की
हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका पर पुलिस ने 2 लोगो को हिरासत मे लिया
चिनहट पुलिस ने ई-रिक्शा चालक व उसके रिश्तेदार को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी
शव को ठिकाने लगाए जाने पर हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता - पुलिस
चिनहट के कमता स्तिथि स्वप्नलोक कॉलोनी मे हसन गार्डेन के पास कल सुबह मिला था युवक का शव
शरीर पर कई जगह थे चोट के निशान
नाक से खून निकलने और हाथों पर कई जगह जले होने व चोट के निशान थे
चिनहट पुलिस मामले की जांच मे जुटी