पुलिस स्काॅर्ट लिखी फार्च्यूनर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दोनों की मौके पर हुई मौत,एफआईआर दर्ज

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोंडा।उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस स्कॉर्ट लिखी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं एक और युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।स्थानीय लोगों के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की थी।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।हादसे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।मृतक के परिजनों की शिकायत पर फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।फॉर्च्यूनर गाड़ी नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर्ड है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला करनैलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग का है।यहां पुलिस स्कॉर्ट लिखी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार युवक रेहान और को शहजादे को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़क से उतर गई।बाइक के परखच्चे उड़ गए तो वहीं फॉर्च्यूनर गड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे ने गोंडा में हलचल तेज कर दी है। रेहान और शहजादे की मौत से अक्रोशित भीड़ ने स्थानीय सीएचसी का घेराव किया।लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी फोर्स तैनात है।

मृतक की मां चंदा बेगम की शिकायत के मुताबिक सुबह 9 बजे उसका बेटा रेहान (17) और भतीजा शहजादे (24) बाइक से दवा लेने निकले थे।तभी उल्टी दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी,जिससे दोनों लड़के जमीन पर गिर गए और घायल होने के कारण उनकी मौत हो गई। हदसे में बाइक पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई।

फॉर्च्यूनर गाड़ी की मोटरसाइकिल से हुए हादसे के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) का बयान आया है।उन्होंने कहा कि प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।पुलिस द्वारा फॉर्च्यूनर कार एवं उसके चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।मौके पर पुलिस बल मौजूद है।कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top