नई दिल्ली: पीएम मोदी ने दिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, मैथिली ठाकुर, जया किशोरी, समेत 23 को दिया गया सम्मान

A G SHAH
0

 


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में रचनाकारों को सम्मान दिया हैं। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में बताया था। बता दें कि अवॉर्ड्स पहली बार दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मोदी के साथ आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने फेमस कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज के अवॉर्ड से नवाजा। साथ ही बिहार की मैथिली ठाकुर को कल्चरल ऐंबैस्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया और कीर्तिका गोवंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

ऐसे हुआ विनर का चुनाव:

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए जा रहे हैं। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन किया गया। इसके लिए 10 लाख वोट मिले। तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव विनर लिस्ट में किया गया।

20 कैटेगरी में मिले अवॉर्ड:

पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए। इस 20 कैटेगरी में बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर , न्यू इंडिया चैंपियन, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर शामिल हैं।

इस बार चुनाव में भी सफाई होने वाली है:

पीएम मोदी ने पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया। अवॉर्ड मिलने के बाद मल्हार ने कहा कि वो पीएम मोदी के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं। इसके जवाब में पीएम ने कहा कि ये हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top