रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर
विभागीय बाबू अभिजीत सिंह मौके से मिले नदारद। तत्काल फोन कर बुलाया गया बाबू को। कार्यालय में फाइलों के बिखरे रखरखाव,रजिस्टर मेनटेन न होने,साफ-सफाई न होने सहित तमाम खामियों पर भड़के एसडीएम सी पी पाठक। कई दिनों से विनियमित क्षेत्र कार्यालय था चर्चा का विषय।कार्यालय के ऊपर भवन निर्माण के लिए तत्काल प्रपोजल भेजने के निर्देश।हमेशा कूल रहने वाले एसडीएम सी पी पाठक अव्यवस्था देख नाराज आए नजर।