रिपोर्ट राजेश कुमार यादव सुल्तानपुर
सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाज़ार बल्दीराय रोड खनोहा में आयत बुक डिपो का भव्य उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि अब्दुर्रहमान खान विशिष्ट अतिथि हाजी जमीर आलम नें फातेहा कुरान ख्वानी कर बुक डिपो का उद्घाटन किया।
मुफ़्ती ने कहा कि तिज़ारत इस्लाम की बेहतरीन सुन्नत में एक सुन्नत है हर एक शख्स को इल्म (शिक्षा) हासिल करने का आधिकार है शिक्षा से देश की तरक्की होती है
हॉली विजन पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर निहाल ने बताया कि इस बुक डिपो पर कम्पटीशन बीट करने के लिए हर प्रकाशन संस्थान कम्पटीशन बुके उपलब्ध रहेगी एंव स्टेशनरी से संबंधित सारे सामान उचित व होलसेल रेट पर भी उपलब्ध है।स्टेशनरी के अलावा भी बच्चों से संबंधित स्कूल यूनिफॉर्म,बुक सहित तमाम सामग्री उपलब्ध है।
इस मौके पर डॉ परबेज खान, शाबान, डॉक्टर शादाब मुस्तफा, हाफ़िज़ इदरीस, मास्टर शमीम खान,आफताब खान,डॉ शोएब मुस्तफा, गुलाम हैदर,जहीर आलम, हाफ़िज अनवार, रिजवान खान, हिलाल अहमद, फरहान, आफताब अहमद बी डीसी तनवीर आलम,बीडीसी मोनू,जुनैद आलम,हाफ़िज़ सलीम, सहीम ईजीनियर, आमिर खान, डॉ शमीम खान,बाल गोविंद मौर्य,मॉडल पैथालोजी डॉ जीशान,डॉ नोमान अमन मेडिकल स्टोर,केयर पैथोलॉजी मोहम्मद अफ़सर,भुट्टू भाई,हाजी अक़ील खान,नसीब अली कोटेदार,मोहम्मद ईशा खान,मास्टर हरिशंकर बब्बू ब्रेटली, आफताब अहमद, शहरयार खान सहित सैकड़ों की संख्या मेहमान मौजूद रहे।