रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर। रविवार को हमेशा की भांति गोमती आरती का आयोजन सीताकुंड घाट पर हुआ। गोमती आरती में तमाम श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य यजमान के रूप में श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कलान के प्रबंध निदेशक डा वेद प्रकाश सिंह "राजू भैया" ने मां गोमती की आरती उतारी। उनके साथ कालेज के प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह, गोमती मित्र मंडल के संरक्षक डा सुधाकर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह "मदन", डा दिनकर सिंह, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गोमती मित्र मंडल की ओर से राजू भैया का स्वागत किया गया उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया वही मीडिया से मुखातिब होते राजू भैया ने सीताकुंड धाम को लेकर किया विकास का दावा कहा की अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला प्रतिष्ठित हो गए है। इस लिहाज से जिले के पौराणिक स्थलो का महत्व भी बढ़ गया है। चाहे विजेथुआ धाम हो, या धोपाप धाम , या फिर सीताकुंड धाम ... हर पौराणिक और धार्मिक स्थल का विकास होगा अगर आप सभी का आशीर्वाद मिला तो सीताकुंड धाम को विकास कार्य और भी बेहतरीन कराया जायेगा