रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : यूं तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल मशहूर होने के लिए हो रहा है। आएदिन दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक वीडियो ट्विटर एक्स पर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़कियों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, शारदा यूनिवर्सिटी के पास छात्राओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। लड़ाई में लड़कियां मारपीट करते हुए एक दूसरे के बाल पकड़कर खींच रहीं हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आपसी विवाद को लेकर दो छात्राओं के गुटो में मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल 21 सेकेंड के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लड़कियां मिलकर तीसरी के बाल खींच रहीं हैं। इस दौरान वह एक युवती को पीटती है और मौके से फरार हो जाती है। इसके बाद दोनों पक्ष नॉलेज पार्क पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।