रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
कौशांबी राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का 85 वा जन्मदिन करारी में पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया उक्त अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिजवी ने सर्वप्रथम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी अजीत सिंह के चित्र पर फूल चढ़कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह सदैव किसान मजदूर पिछड़ों अल्पसंख्यकों के हित में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी उन्होंने अपने जीवन काल में संघर्ष करते रहे वे किसान हितैषी नेता थे चौधरी साहब सात बार सांसद और केंद्र सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं उन्होंने किसान हित में बहुत सी लाभकारी योजनाएं बनाकर किसानों को लाभ पहुंचाया आज देश का किसान उन्हें भूल नहीं पा रहा है,
प्रदेश महासचिव इमरान हैदर रिज़वी ने कहा कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न देकर उन्हे सम्मानित किया, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर भारत सरकार का बहुत-बहुत आभार जताया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जताई, पार्टी जिला अध्यक्ष नजमुल हसन रिजवी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि एकजुट होकर राष्ट्रीय लोकदल को मजबूत करें तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह के शासनकाल में किए गए कार्यों को गांव-गांव जन जन तक पहुंचाएं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करें, कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद फहीम कादरी, सिद्ध लाल पासी , अब्दुल कवी टिकरा पनारा, भीम सरोज, अशरफ आजाद क्रांतिकारी, नजमुल हसन रिजवी, मकसूद अहमद पहाड़ी, मोहम्मद शमीम खान, चांद बाबू खान , के,सी, जयसवाल, राजेंद्र कुमार सरोज, वासुदेव यादव पंकज सिंह आदि लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह को फूल चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और चौधरी अजीत सिंह अमर रहे चौधरी चरण सिंह अमर रहे राष्ट्रीय लोक दल जिंदाबाद चौधरी ज यनत सिंह जिंदाबाद का नारा लगाए,