रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : नोएडा से बड़ी खबर है। सक्रिय भूमाफिया नए-नए हथकंड़े अपनाकर पैतृक भूमि के फर्जी बैनामे कराकर बेच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा में सामने आया है। गढ़ी चौखंडी गांव के रहने वाले प्रमोद यादव और विनोद यादव ने थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम गढ़ी चौखंडी के एक खसरा संख्या 115 के वह पैतृक भूमिधर मालिक और काबिज हैं। बीते 27 दिसंबर 2023 को भूलेख पटल पर अपनी खतौनी देखने के लिए जब तहसील गए तो उन्हें पता चला कि उनकी खतौनी में कुछ अपरिचित लोगों की तरफ से प्रार्थी के खसरा की भूमि को खरीदी गई बताकर दाखिल खारिज किए गए हैं। जबकि पीड़ित और उसके परिवार के लोगों ने उक्त भूमि को नहीं बेचा है।
उप जिलाधिकारी दादरी से की शिकायत
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि तहसील दादरी के कर्मचारियों की मिली भगत करके दाखिल खारिज कर उनकी जमीन पर अपना नाम फर्जी तरीके से चढ़ा लिया है। उन्होंने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी दादरी से भी की। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने फर्जी बैनामों के आधार पर फर्जी तरीके से उनके पैतृक भूमि 6525 वर्ग मीटर भूमि को हड़पने का प्रयास किया है। इस जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर महेश कुमार, योगेंद्र कुमार, विशाल चौहान, विकास चौहान, निखिल चौहान, सुरेंद्र कुमार, गीता देवी, श्याम सलोने, युद्धवीर सिंह, रविंद्र कुमार, प्रवीण यादव, अशोक यादव, मनीराम, राजेश कुंदन और राजू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इनके खिलाफ 420 की धारा लगाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।