रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक 25 साल का युवक गायब हो गया था। उस मामले में हापुड़ के एक पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब उस युवक की लाश ग्रेटर नोएडा में मिली है। आशंका जताई गई है कि युवक की हत्या करके नहर में फेंक दिया गया और अब उसकी लाश यहां पर बहकर आ गई।
क्या है पूरा मामला
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को थाना क्षेत्र के खेरली नहर के पास एक 25 वर्षी व्यक्ति का शव मिला। जांच करने पर पता चला कि उनका नाम प्रभात शर्मा पुत्र उमेश चंद शर्मा निवासी जनपद हापुड़ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ दिन पूर्व उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट हापुड़ थाने मे दर्ज कराई थी। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा की जाएगी।