फिल्म 'दंगल' में महज 9 साल की उम्र में आमिर खान की छोटी बेटी जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का कल निधन हो गया

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

मुम्बई

इस दुर्लभ बीमारी का पता सुहानी मां-बाप को दो महीने पहले ही पता चला था।

उनके मुताबिक दो महीने पहले सुहानी के लेफ्ट हाथ में सूजन आई थी और एक्स रे के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड भी कराया था। धीरे-धीरे सूजन एक हाथ से दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन फैलने लगी। इसके बाद एम्स टेस्ट कराने के बाद पता चला कि वो गंभीर बीमारी डर्माटोमायोसिटिस (Dermatomyositis Disease) से ग्रस्त थी, जो मसल्स पर असर करती है।

डर्माटोमायोसिटिस क्या है

डर्माटोमायोसिटिस एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है। इसका असर स्किन और मसल्स पर पड़ता है और इसके अलावा ब्लड वेसल्स पर असर पड़ता है। यह कंडीशन मांसपेशियों में कमजोरी और स्किन पर रैशेज की वजह बनती है। पुरुषों के मुकाबले में दोगुनी संख्या में महिलाओं को यह ज्यादा होता है।

डर्माटोमायोसिटिस के कारण

यह बात साफ नहीं हैं कि इसकी वजह क्या है। क्या यह किसी जीन से आता है या वातावरण से उत्पन्न होता है, या दोनों से ही होता है।यह ज्यादातर ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की तरह काम करता है। कहने का मतलब है आपकी बॉडी अपने ही टिश्यू को दुश्मन समझ लेती है और हमला कर देती है। जब किसी को डर्मेटोमायोसिटिस होता है, तो इम्यूनिटी मसल्स के अंदर ब्लड वेसल्स और आपकी स्किन में कनेक्टिव टिशू के पीछे जाती है।

डर्माटोमायोसिटिस लक्षण

आपकी स्किन में चेंज और मसल्स में कमजोरी दो बड़ी वजह हैं। यह धब्बेदार और पर्पल कलर या लाल रंग का होता है-

पोर

कोहनी

घुटनों

पैर की उंगलियां

दाने आमतौर पर इसका पहला संकेत है, जैसे-

चेहरा

गरदन

कंधों

चेस्ट

अन्य चीजें शामिल हैं, जैसे-

वजन घटना

बुखार

सूजे हुए लंग्स

डर्माटोमायोसिटिस किसे असर करता है?

5 से लेकर 15 साल के बच्चों को असर करता है

40 से 60 साल के एडल्ट्स

महिलाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top