रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुल्तानपुर- क्षेत्र पंचायत बल्दीराय की बैठक सोमवार को ब्लॉक सभागार मेंं हुई।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा ने विकास कार्यों में बजट की कमी आड़े न आने देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बैठक हर माह की जानी चाहिए,ताकि विकास कार्यों को रफ्तार मिले और निगरानी भी होती रहे। इसमें वित्तीय-वर्ष 2024-25 में ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत से तीन करोड़ 15 लाख से विकास कार्य कराने का बजट अनुमोदित किया गया।वहींं,जनप्रतिनिधियों की ओर से आवास,मनरेगा,शौचालय व पेंशन से जुड़े मामले भी उठाए गए।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। सभी पूरी तत्परता से कार्य करें,जिससे कि ब्लॉक विकास के दिशा में मॉडल बन सके। खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह ने कहा कि समग्र प्रयास से ही ब्लॉक को मॉडल बनाने में सफलता मिलेगी।ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ऐसे कार्यों पर विशेष जोर दें जिसे पूरे समुदाय को लाभ प्राप्त हो सके। मनरेगा के कार्यों से अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित किया जाए। आवास व पेंशन योजना का लाभ पात्रता के आधार पर जरुरतमंदों को दिलाया जाए।जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव ने बिजली बिल में अनियमितता,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना,पेंशन के संदर्भ में लापरवाही का आरोप लगाया। और ब्लॉक कर्मियों के अनुपस्थित रहने का मुद्दा भी उठाया।इस दौरान तहसीलदार घनश्याम भारतीय,चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश यादव,डॉ नन्द लाल यादव,थानाध्यक्ष आरबी सुमन,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ला, दिलीप सिंह,एडीओ आईएसबी शिवकुमार,जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,प्रधान कमाल खान, प्रधान बलराम यादव, प्रधान श्रीपाल पासी, बीडीसी सदस्य हरि कृष्ण शुक्ला, श्रीकांत शर्मा, महमूद अंसारी, तनवीर आलम,अब्दुल्ला रहमान,सीडीपीओ राजवती सिंह,सचिव रवि सिंह,रोहित चन्द्रा,चंदन गुप्ता,दीप्ति यादव,प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश सिंह,राजा सिंह,श्याम नारायण सोनकर,सचिव अरविंद सिंह,घनश्याम यादव,राहुल यादव, प्रधान रिजवान अहमद, प्रधान अजय कुमार साहू, प्रधान राम मनोरथ वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि गुलाम मोहम्मद उर्फ बब्बू, प्रधान कुसुम यादव, गुंजन आदि मौजूद रहे।