रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानुर
।बल्दीराय थाना क्षेत्र के कुड़वा मजरे हेमनापुर गांव में एक किसान के गन्ने की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से किसान का लाखों रुपये का नुकसान हो गया।पीड़ित किसानों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए मुआवजे की मांग की है।किसान सुरेश तिवारी गब्बू के गन्ने की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।जिसमे लगभग चार बीघा गन्ने की फसल में आग लगने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई।सूचना पर गांव के दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना पर वलीपुर चौकी पुलिसकर्मी व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुचकर हुए नुकसान का अवलोकन किया।