रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नोएडा : अयोध्या में 22 जनवरी को लेकर श्रीराम पूरी भव्यता के साथ विराजमान होने वाले हैं। ऐसे में 22 जनवरी को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है। अयोध्या के अलावा बाकी राज्यों में भी जोरशोर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। वहीं 22 जनवरी को श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में इस्तेमाल होने वाले दीयों को नोएडा के सेक्टर-35 स्थित गांव मोरना में बनाया जा रहा है।
एक लाख दिये बनाने का ऑर्डर
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देवेंद्र और उनकी पत्नी राजेश्वरी को एक लाख दिये बनाने का ऑर्डर मिला है। ऐसे में उनका कहना है वह दोनों बहुत भाग्यशाली हैं। क्योंकि उनके हाथ के बने हुए दिये अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इस्तेमाल होंगे।
ऑर्डर पूरा करने के लिए दिनरात काम
कुछ दिन पहले ही मंदिर ट्रस्ट के द्वारा नोएडा के गांव मोरना निवासी देवेंद्र प्रजापति को अयोध्या के लिए एक लाख दीपक बनाने का ऑर्डर दिया गया था। जिसके बाद देवेंद्र और उनकी पत्नी राजेश्वरी इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इसको लेकर देवेंद्र का कहना है कि वो दोनों पति-पत्नी इस आर्डर को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ताकि उनके हाथ से बने दिये अयोध्या में होने वाले आयोजन का हिस्सा बन सकें। देवेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्हें एक लाख दिये का आर्डर मिल गया था। जिसको हमें आज यानी 20 जनवरी से तक बनाकर देना है।
मार्केट में बढ़ी दिये की मांग
देवेंद्र की पत्नी राजेश्वरी का कहना है कि जब से अयोध्या से 1 लाख दीये का आर्डर मिला है, तभी से मार्केट में उनके दिये की डिमांड बढ़ गई है। राजेश्वरी ने बताया कि हमारे पास 3 से 4 हजार दिये का रोजाना आर्डर आ रहा है। राजेश्वरी ने हमें यह भी बताया कि दिवाली से ज्यादा दिये का आर्डर प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में मिला है। राजेश्वरी का कहना है कि अगर हर साल ऐसे ही दो बार दिवाली मनाई जाएगी, तो हमारी अच्छी कमाई हो जाएगी।