स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की ओर बढ़े कदम : प्राधिकरण ने शुरू की तैयारी, सीईओ लोकेश एम ने समझाया ट्रिपल 'RRR' का महत्व

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नोएडा  : प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देश में पहले नंबर पर लाने की ओर अग्रसर हो चले हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीईओ के मार्गदर्शन में  शनिवार को नोएडा प्राधिकरण ने अपने क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की। जिसमें उपस्थित लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंड़ों से विभिन्न सेक्टरों के निवासियों को अवगत कराया गया।

बहुत कुछ कहता है डिब्बों का यह रंग

जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकरण के सीईओ ने विभिन्न सेक्टरों से आए लोगों को बताया कि घर और संस्थान से कूड़े को 5 भागों में सैग्रिगेट करने एवं कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेंसी को अलग-अलग डिब्बों में देने के लिए प्रेरित किया। जिसमें कूड़े को पांच भागों यानी गीला कूड़ा, सूख कूड़ा, ई वेस्ट, हैजारडस वेस्ट, सेनिटेशन वेस्ट को लेकर जानकारी दी गई। इस कूड़े को फेंकने के लिए डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली गाड़ी में पांच हिस्से बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार RRR (रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल) कांसेप्ट के जरिए सूखे और गीले कूड़े के निस्तारण की थीम अपनाई गई है।

सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री करने पर जोर

बल्क वेस्ट जनरेटर्स (100 किग्रा प्रति उत्पादन करने वाले ) को अपना वेस्ट कैंपस के अंदर ही एमएसडब्ल्यू 2016 नार्मस के अनुसार निस्तारण करने के बारे में बताया गया। सभी सेक्टर वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिसमें बताया गया कि वे अपने सेक्टर की समस्त दुकानों, वेंडरों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने एवं उसके स्थान पर बायोडिग्रेडेबल थैले का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया। सभी सेक्टर वासियों को अपने सेक्टर में खुले में कूड़ा न डालने और समस्त जीवीपी को साफ रखने के लिए टीम बनाकर विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया।

RWA ने प्राधिकरण को दिया सुझाव

आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने डोट टू डोर गार्बेज कलेक्शन वाहनों का संचालन सुबह और शाम की शिफ्ट करने का सुझाव दिया। जिस पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा व्यवसायिक क्षेत्रों में दो शिफ्ट में डोट टू डोर गार्बेज कलेक्शन का आश्वासन दिया गया। आरडब्ल्यूए ने सीएसआर फंड के जरिए वेस्ट कंपोस्टिंग मशीन लगाने का भी अनुरोध किया।

इन सेक्टरों के पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में नोएडा के सेक्टर- 30, 33, 34, 52, 61, 72, 93बी, 105, 108, 112, 116, 117, 122 के आरडब्ल्यूए और फोनरवा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में नोएडा सीईओ लोकेश एम के अलावा एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी और डीजीएम जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, विजय रावल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top