गौतमबुद्ध नगर की कानून व्यवस्था : इन 5 सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई नोएडा पुलिस -

A G SHAH . Editor in Chief
0



रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

ग्रेटर नोएडा  : भले ही नोएडा पुलिस छोटी-मोटी चोरी और लूट का खुलासा करते हुए मुठभेड़ करती हो, लेकिन बड़ी वारदातों और हत्याकांडों का खुलासा करने में नोएडा पुलिस अभी पिछड़ी हुई है। जिले में काफी सारे मामले ऐसे हैं, जिनका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई। पहले के हत्याकांडों का भी अभी  तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई और अब 2 लोगों की हत्या हो गई।

30 जुलाई 2023 को हुई थी व्यापारी की हत्या

बीते 30 जुलाई 2023 को ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। बड़ी बात यह है कि इस घटना को 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचाने के लिए सर्विलांस टीम का भी सहारा लिया, लेकिन उसके बावजूद अपराधी पकड़ से दूर है। पुलिस अफसरों ने दावा किया था कि जल्द से जल्द व्यापारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।

24 दिसंबर 2023 को महिला की हत्या

दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव में एक महिला की डेड बॉडी 24 दिसंबर 2023 को मिली। महिला की उम्र करीब 30 साल है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। महिला की हत्या गोलियों से भूनकर की गई थी। पुलिस का कहना है कि एनसीआर के सभी कोतवाली में महिला की फोटो भेजी गई है, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक खाली हाथ है।

11 जनवरी 2024 को हुआ सुखपाल हत्याकांड

बीते 11 जनवरी 2024 को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। इस वारदात को सुखपाल हत्याकांड का नाम दिया गया है। सुखपाल ने वारदात से पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी। सुखपाल ने बताया था कि उसकी जान को खतरा है और उसके ऊपर कासना में गोली चली है, लेकिन वह बच गया था। सुखपाल के परिजनों का कहना है कि जानकारी देने के बावजूद भी पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। जिसकी वजह से 11 जनवरी 2024 को बदमाशों ने सुखपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड के ठीक 26 दिन पहले सुखपाल पर गोली चली थी। इस मामले का खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है।

17 जनवरी 2024 को महिला की लाश मिली

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या 17 जनवरी 2024 को हुई थी। महिला और उसका पति तुगलपुर गांव में किराए के कमरे में रहने के लिए आया था। करीब 6 दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक था और सातवें दिन महिला की हत्या कर दी गई। इस मामले में मकान मालिक ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

19 जनवरी 2024 को जिले में दो हत्याएं

गुरुवार 19 जनवरी 2024 का दिन नोएडा पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा। जहां एक तरफ नोएडा में एयर इंडिया के कर्मचारियों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वहीं, दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने नोएडा हत्याकांड मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ग्रेटर नोएडा में हुए मुस्लिम व्यक्ति की हत्या का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

इस खबर को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिवहरि मीना से 'हमारी टीम ने बातचीत की। उनका कहना है, "अभी मीटिंग चल रही है, इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top