अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की करने की तिथि निर्धारित,,,,,

A G SHAH
0


सतुरधन कुशवाहा की रिपोर्ट

देवरिया, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया है कि श्रम विभाग में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के पढ़ने हेतु मण्डल स्तर पर ग्राम-पिपरा, सहजनवां जिला-गोरखपुर में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है. जिसमें ऐसे निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन  01 जनवरी 2021 तक हुआ है, के बच्चे एवं ऐसे बच्चे जो कोविड महामारी के कारण अनाथ हो गये हो तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 में अध्ययनरत हो का कक्षा 6 एवं 9 में नामांकन हेतु आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक श्रम विभाग, विकास भवन परिसर देवरिया, कार्यालय बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया, कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी देवरिया से प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि  03 फरवरी 2024 है। कक्षा-6 के लिए आवेदन पत्र भरने हेतु बच्चे का जन्म  01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के मध्य एवं कक्षा 9 के लिए आवेदन पत्र भरने वाले बच्चे का जन्म  01 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य होना अनिवार्य है। वर्गवार आरक्षण नियमानुसार देय होगा। नामांकन हेतु लिखित परीक्षा तिथि 25 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपरान्ह 01:30 बजे तक निर्धारित है, जिसमें मानसिक क्षमता परीक्षण हेतु 40 प्रश्न, अंकगणित परीक्षण हेतु 20 प्रश्न तथा हिन्दी से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में उत्तीण छात्र/छात्र को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक निःशुल्क आवासीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी।

        ऐसे समस्त पंजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकृत श्रमिकों को उन्होंने अवगत कराया है कि जिनका पंजीयन  01 जनवरी 2021 तक हुआ है तथा जिनके बच्चे सरकारी / मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 व 8 में अध्ययनरत हो अथवा उत्तीर्ण किये हो, अपने बच्चे का अटल आवसीय विद्यालय में नामांकन कराने हेतु श्रम विभाग देवरिया में आवेदन प्रस्तुत करें। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु मोबाइल नं0-9506496911, 7355323980, 9125688172, 8381912560 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top