एसपी सिटी में मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

A G SHAH . Editor in Chief
0


स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए कुनिर्भीक होकर मतदान करेंगे

धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए मतदान में भाग लेंगे 

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। चौदहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस कार्यालय पर पुलिस कर्मचारियों को दिलाई शपथ

की हम लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शन्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।पुलिस कार्यालय में पुलिस जवानों को हर हाल में मतदान करने के लिये शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि भारत में  25 जनवरी को 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' मनाया जाता है। मतदाता दिवस भारत के हर नागरिक के लिए अहम है। मतदाता दिवस के दिन भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के चुनाव में  प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। देश के नागरिको को लोकतंत्र की प्रणाली से मिलने वाले अधिकारों में से सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है | इसलिए सभी को मतदान के महत्व को समझना चाहिए और निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top