रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़कों का सपना देख रहे हैं वहीं पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी उनके इस महत्वाकांक्षी योजना पर पानी फेरने पर तुले हैं। और किसी बड़ी घटना होने के इंतजार में है। आपको बताते चले की- सुल्तानपुर-रायबरेली रोड पर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित महेश्वर गंज पुल के पास जगह-जगह गहरे गड्ढे है। हाईवे के गहरे गड्ढे उधर से गुजरने वालों के लिए जानलेवा बन गए हैं। सर्दी बढ़ने के साथ कोहरा भी विकराल रूप ले लेता है । कोहरा भी इतना घना होता है कि गड्ढे तो क्या सड़क भी नहीं दिखाई देती ऐसे घने कोहरे में राहगीरों के समझ में यह नहीं आता की सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है । नेशनल हाईवे पर बने महेश्वरगंज पुल के पास बेहद सावधानी से चलें। वरना गड्ढे कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं और आपकी जान जा सकती है अब देखना यह होगा की कुंभकरण की नींद सोने वाले अधिकारियों की नींद कब खुलती है और उन्हें महेश्वरगंज पुल पर बने जानलेवा गड्ढो को सही करने में कितना समय लगता है