रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : शहर के निवासियों की मांग पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने 3 नए फुटओवर ब्रिज को मंजूरी दे दी। इसका टेंडर पास हो गया है। निवासियों की मांग पर रवि कुमार एनजी ने प्राथमिकता से काम किया। बताया जा रहा है कि जनवरी महीने के अंतिम दिनों में तीनों फुटओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति पर फुटओवर ब्रिज का काम पूरा तैयार हो गया और यह बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के इन 3 स्थानों पर बनेंगे फुटओवर ब्रिज
रवि कुमार एनजी ने बताया, "ग्रेटर नोएडा में एलजी गोल चक्कर के सामने, सूरजपुर में स्थित डीएम कार्यालय के सामने और सूरजपुर में ही स्थित दुर्गा टॉकीज के सामने फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इसको लेकर मंजूरी मिल गई है। उम्मीद है कि जनवरी महीने के अंतिम दिनों में एफओबी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इसका टेंडर पास हो गया और बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।"
सीईओ ने कहा, "मैं लोगों की समस्याओं को समझता हूं"
सीईओ ने आगे बताया, "जिले के निवासी काफी समय से इन स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। काफी लंबे समय से फाइल पेंडिंग में पड़ी थी, लेकिन जब मेरे सामने मामला आया तो मैंने प्राथमिकता से लिया। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची तो देखा गया कि यहां पर फुटओवर ब्रिज बनाना बहुत आवश्यक है। यहां पर सुबह-शाम हजारों की संख्या में लोग सड़क पार करते हैं। ट्रैफिक काफी ज्यादा चलता है, जिसकी वजह से हादसों के आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस वजह से यहां पर फुटओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। उम्मीद है कि कुछ महीनो के भीतर ही काम पूरा हो जाएगा और लोग इसका फायदा लेने लगेंगे।