रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान सभा ने गांवों में सभा कर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया। इस दौरान किसानों ने प्रदर्शन कर नारे लगाए। किसान नेताओं ने 30 जनवरी के आंदोलन के लिए हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर आने का आह्वान किया।
आंदोलन की सफलता को बड़ा अभियान
बता दें कि किसान काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं। इसके खिलाफ अब 30 जनवरी को बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसलि के मद्देनजर अखिल भारतीय किसान सभा ने गांव बिरौंडा, सिरसा, खानपुर और मलकपुर में जनसभाएं आयोजित की। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बिरौंडा में अशोक भाटी ने, सिरसा में जोगिंदर प्रधान, खानपुर में पप्पू नेताजी, मनोज प्रधान, पप्पू ठेकेदार, मनवीर भाटी ने और ग्राम मलकपुर में नितिन चौहान, डॉक्टर ओम प्रकाश और देशराज सिंह ने जनसभा का आयोजन किया।
किसानों के साथ सरकार ने छल किया है
जनसभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार बड़े पूंजीपतियों के साथ गठजोड़ बनाकर कार्य कर रही है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने और स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ छल हुआ है। किसान लागत से भी कम दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं। वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं। यह सरकार जुमले की सरकार है, पूंजीपतियों की सरकार है।
अपना हक़ लेने आ रहे हैं किसान
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 30 जनवरी का आंदोलन 10% आबादी प्लाट के लिए किया जा रहा है, जिसमें हजारों किसान उत्साह के साथ हिस्सा लेने आ रहे हैं। किसान अपना हक लेने आ रहे हैं। पक्का मोर्चा लगाएंगे और हक लेकर ही घर वापस जाएंगे। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने ऐलान किया कि पहले चरण में हमने 10 परसेंट सहित अन्य मुद्दों को प्राधिकरण बोर्ड से पास कराया है। अब शासन से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आंदोलन होगा। लड़ाई आरपार की होगी।
हमेशा आरपार की लड़ाई लड़ती है किसान सभा
किसान सभा के सचिव अशोक भाटी ने कहा कि किसान सभा हमेशा आरपार की लड़ाई लड़ती है और किसी मुद्दे को अधूरा नहीं छोड़ती है। नितिन चौहान ने कहा कि गांव-गांव कमेटी बनाकर किसान सभा के संगठन को मजबूत किया जा रहा है। जिसके नतीजे में किसान सभा अब जिले में सबसे मजबूत संगठन के तौर पर उभरा है। किसान सभा की केंद्रीय समिति के सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में हर जिले, तहसील में ट्रैक्टर रैली और मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई हैं। अखिल भारतीय किसान सभा गौतमबुद्ध नगर इकाई पूरे जोर-शोर से संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि किसानों से किए वादों को तुरंत पूरा करें अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा पिछली बार की तरह दिल्ली को जाम करने का कार्य करेगा।
किसानों में जोश भरा
जनसभाओं को संबोधित करने वालों में शिशांत भाटी, मोहित नागर, अजय पाल भाटी, गुरप्रीत, प्रशांत भाटी और तेजेंद्र चौहान आदि शामिल रहे ।।