रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
ग्रेटर नोएडा : कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे, कब और कहां हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा से आगरा की तरफ जाने वाले रास्ते शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि जीरो पॉइंट से 30 किलोमीटर दूर घने कोहरे के कारण केंटर गाडी में पीछे से बस टकरा गई। बस में पीछे से 2 अन्य कार घुस गई। इस घटना में अभी तक कुल 9 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान सत्यप्रकाश पुत्र कमलेश निवासी कोयला सरैया थाना उसराहार इटावा के रूप में हुई है। पुलिस ने सत्यप्रकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाकी 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
हादसे में घायलों की पहचान
प्रतीप पुत्र अमर सिंह निवासी नूराबाद औरैया
शिवम पुत्र मनीलाल निवासी गोपियागंज थाना भरथना इटावा
राम पुत्र पन्ना निवासी शेरबन्दर औरैया
आयशा पत्नी फारूख निवासी इटावा
यश कुमार पुत्र सत्य सिंह निवासी मैनपुरी
सौरभ कश्यप पुत्र लाखन सिंह निवासी औरैया
देवेन्द्र कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी गहलू रसूलाबाद कानपुर
पुष्पा पत्नी सोभरन सिंह निवासी सरीपुर सौरिख कन्नौज
राहुल पुत्र दीवारलाल निवासी लच्छीराऊ विधूना औरेया