हापुड़ में सरफराज हत्याकांड : बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार -

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

हापुड़  : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने सरफराज हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है। बंटवारे को लेकर सरफराज़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और शव को बदरखा नहर रजबहे के पास फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस पूर्व में भी  तीन अपराधियों को जेल भेज चुकी है।

क्या था पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, 7 जनवरी को बदरखा नहर के पास रजबहे में एक अज्ञात व्यक्ति का गोली लगा शव मिला था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह अमरोहा जिला निवासी सरफराज है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।जांच में पता चला कि सरफराज ने इलैक्ट्रोनिक स्क्रैप को लूटने की योजना अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। लेकिन, अपराधियों द्वारा सरफराज के साथ बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर शव नहर के पास रजबहे के पास डाल दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पिछले दिनों मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया था। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे चेकिंग के दौरान मेरठ रोड से सरफ़राज़ से लूटे गए छोटा हाथी सहित गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अब तक तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

क्या बोले प्रभारी निरीक्षक

गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में फरार 25 हजार रुपये के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम गंगवार थाना रहरा जिला अमरोहा हाल निवासी सीलमपुर थाना कृष्ण नगर दिल्ली निवासी अनस है। अनस शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। अनस के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top