हापुड़ में अजीब वारदात : पति-पत्नी और ‘वो’ में हुआ फसाद, तीनों ने थाने का मुंशी पीट डाला -

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

हापुड़  : थाना कपूरपुर में पति-पत्नी और प्रेमी में बीच विवाद को शांत कराने आए थाने के मुंशी को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं, मुंशी के हाथ में मौजूद सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ दिया। मुंशी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  अब दूसरे आरोपियों की तलाश की जा  रही है।

क्या है पूरा मामला

थाने में तैनात मुंशी विवेक कुमार ने बताया कि वह थाने में ड्यूटी कर रहे थे। तभी गांव नरैना निवासी महिला अपने पति से झगड़ा कर थाने पहुंची। पीछे-पीछे उसके प्रेमी और पति के पक्ष के लोग थाने में पहुंचकर हंगामा करने लगे। दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की गई, मगर वे थाने में जोर-जोर से चिल्लाकर बात करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों को समझाया भी गया, लेकिन ये सभी लोग नहीं माने और उल्टे मुंशी को जान से मारने की धमकी देकर चिल्लाने लगे। आरोप है कि मुंशी के इस बात का विरोध करने पर लोग अभद्रता और गाली गलौज कर उनकी वर्दी पकड़ ली। उनके साथ मारपीट कर हाथ से सरकारी दस्तावेजों को छीनकर फाड़ दिए। शोर सुनकर थाना परिसर में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया।

पीड़ित मुंशी नें दर्ज कराया मुकदमा

 मुंशी विवेक कुमार ने इन सभी लोगों के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर दी। इनमें भूपेंद्र, जोनी उर्फ़ अनुज, आलोक, पुनीत, विवेक, निवासी गांव नरैना और सुनील, सूखा दानवीर, अजित, गौरव, अजय फौजी निवासी गांव अजयनगर जफरपुर, थाना ककोड़ बुलंदशहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

क्या बोले डीएसपी

पिलखुवा सर्किल के डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मुंशी की तहरीर पर सरकारी काम मे बाधा डालने, मारपीट करने और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। नामजद आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top