10,32,62,800 रु. का राजनिवास व कैश गुटखा,जब्त! मुम्बई।

A G SHAH
0


◆ बॉम्बे पुलिस क्राइम ब्रांच नंबर 9 का स्ट्राइक एक्शन

◆ मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक की ऐतिहासिक कार्रवाई!

◆ राज्य के गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के नशीले पदार्थों और गुटखा पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश पर संज्ञान लेते हुए

◆ 'राजनिवास' के मालिक कोठारी बंधुओं को कुछ दिन पहले मिला था ED का नोटिस!

◆ कुल सात आरोपी गिरफ्तार

◆ हीरालाल वासु मंडल, नासिर मोहम्मद अली यलगार, जमीर मन्नान सैयद, संजय शाम खरात गिरफ्तार आरोपी

◆ 1 करोड़ 47 लाख रुपये कीमत के चार ट्रक जब्त!

 मुंबई मित्र के गुटखा विरोधी अभियान 'ऑपरेशन गुटखा' को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। 8 जनवरी 2023 को अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में लगभग 78 लाख का गुटखा जब्त कर एक आरोपी को क्राइम ब्रांच नंबर 9 को सौंपते हुए विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दया नायक ने गुटखा पर कार्रवाई शुरू की. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद 9 जनवरी को कांदिवली से करीब 28 लाख का गुटखा जब्त किया और दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद 11 जनवरी को दया नायक ने कासा से करीब ग्यारह करोड़ का गुटका समेत करीब साढ़े नौ करोड़ का गुटखा जब्त किया था. तो मात्र 4 से 5 दिनों में दया नायक ने अपनी टीम के साथ अथक परिश्रम कर 12 करोड़ का गुटखा पकड़ कर कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और यह गुटखा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है.

गृह मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस द्वारा नशीले पदार्थों और गुटखा के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक द्वारा की गई इस ऐतिहासिक कार्रवाई की काफी सराहना हो रही है। . इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में 'राजनिवास' और 'कैश' गुटखे पकड़े गए हैं. ईडी ने पिछले महीने ही 'राजनिवास' के मालिक कोठारी बंधुओं को पूछताछ का नोटिस भेजा है. 'राजनिवास' गुटखा के बारे में 'दाई' की ओर से पहले ही जानकारी दी जा चुकी है. मुंबई मित्रा द्वारा प्रकाशित। इसलिए, गुटखा के खिलाफ दया नायक की कार्रवाई 'दाई.मुंबई मित्र' का प्रभाव है। मुंबई मित्र ने गुटखा के खिलाफ 5 महीने के लिए एक अभियान 'ऑपरेशन गुटखा' भी खोला है और इस अभियान के तहत गुटखा तस्करों, तस्करी के मार्ग, उत्पादन आदि के बारे में विश्वसनीय जानकारी दी गई है। मुंबई मित्र का प्रकाशन समय-समय पर होता रहा है। 'दाई. मुंबई मित्रा ने गुटखा के खिलाफ आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई है. इस मुहिम को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने गुटखे के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 8 और 9 जनवरी 2024 को डीएननगर पुलिस और क्राइम ब्रांच नंबर 9 ने 50 हजार रुपये का गुटखा जब्त किया था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

इस अपराध की आगे जांच करते हुए गंगाेह शाखा नं. 9 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक 11 जनवरी 2024 को सीधे पालघर जिले के कासा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत राजमार्ग पर पहुंचे और जाल बिछाया। इस छापेमारी में प्रतिबंधित गुटखा से भरे कुल 4 बड़े ट्रक जब्त किये गये. इन चारों ट्रकों में कुल 400 बड़ी बोरियां और 4000 छोटी बोरियां गुटखा मिलीं. इन गुटखों के नाम 'राजनिवास' और 'कैश' हैं। इन गुटखों की बाजार कीमत 9 करोड़ 26 लाख 44 हजार रुपये है. इस गुटखे के साथ ही 1 करोड़ 47 लाख रुपये का गुटखा ले जा रहे चार ट्रक भी जब्त कर लिए गए. इस तरह क्राइम ब्रांच ने करीब 50 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है. इस मामले में डी. एन नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

इस गुटखा तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के नाम हीरालाल वासु मंडल (52), नासिर मोहम्मद अली यलगार (40), जमीर मन्नान सैयद (32), संजय शाम खरात (34) हैं। पता चला है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर है. इन आरोपियों को 12 जनवरी 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.

इस कार्रवाई के चलते क्राइम ब्रांच सेल-9 द्वारा पिछले चार-पांच दिनों में गुटखों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है. इन तीनों कार्रवाई में कुल 10 करोड़ 32 लाख 62 हजार 900 रुपये का गुटखा जब्त किया गया है. इन गुटखों का परिवहन कर रहे कुल 6 बड़े ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. इस ट्रक की कुल कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपये है. लिहाजा क्राइम ब्रांच ने कुल 12 करोड़ 12 लाख 62 हजार 900 रुपये जब्त किए हैं. वहीं, इस गुटखा तस्करी मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस सफल प्रदर्शन में मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लख्मी गौतम, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) शशिकुमार मीना, पुलिस उपायुक्त राज तिलक रोशन, सहायक पुलिस आयुक्त ( डी-वेस्ट) महेश देसाई के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक दया नायक, पुलिस निरीक्षक सचिन पुराणिक, पुलिस निरीक्षक उत्कर्ष वाजे, सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र पाटिल, पुलिस कांस्टेबल दत्तात्रेय कोली, राहुल पवार, बाबासाहेब शेलके, पुलिस कांस्टेबल अमोल सोनावणे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top