पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत पर दर्ज किया मामला, भाजपा पार्षद जैन पर एफआईआर

A G SHAH
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

इन्दौर -  शहर भाजपा की अयोध्या में एकाएक छिड़े विवाद के बाद कांग्रेस और भाजपा में तनातनी बड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा पार्षद राकेश जैन पर एफआईआर दर्ज कर ली_ सूत्र बताते हैं कि जैन भाजपा से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए रामलाल पाल से पहले से नाराज चल रहे थे_ दरअसल रामलाल पाल पहले कांग्रेस में ही थे और नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए इस दौरान पहले तो खूब पाल और जैन की आपस में बनी बाद में मनमुटाव बढ़ने लगा और बात यहां तक आ पहुंची " बात अगर विवाद की शुरुआत की करें तो वैसे तो विवाद शराब को परोसने का बताया जा रहा है....और इसको लेकर भाजपाई कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए रामलाल पाल पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन हकीकत में अभी तक पुलिस को रामलाल पाल की गाड़ी से एक भी शराब की बोतल के साथ ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जिससे कि पाल पर भाजपाई जो आरोप लगा रहे हैं, वो सही साबित हो सके इधर राकेश जैन भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तो पहुंचे पर थाना परिसर में नहीं गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ ही देर बाद वहां से निकल गए, वही जैन के आने से पहले ही वहां पर विवाद शुरू हो चुका था_ आपको बता दे कि शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री जैसे ही बाहर आए तभी वार्ड क्रमांक 82 से पार्षद शानू शर्मा व शर्मा समर्थक आमने-सामने हो गए" इस दौरान स्थिति बिगड़ी भी दिखाई दी लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग कर दिया" अब मामले पर यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कांग्रेस और भाजपा के बीच शुरू हुआ यह विवाद आखिर कहां जाकर थमता है" फिलहाल इस मुद्दे पर राजनीति गरमा रही है और इसकी शुरुआत कल सुबह की पहली किरण के साथ होती दिख रही है, हालांकि अभी तक इस मामले पर राकेश जैन ने अपना बयान स्पष्ट नहीं किया है!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top