महगांव कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बीते 2 महीने पहले तिहरे हत्याकांड का मुख्य वादी सुभाष कुमार पुत्र स्वर्गीय होरीलाल निवासी ग्राम छबीलवा थाना संदीपनघाट 13 नवम्बर की शाम को अपने हाथ में अवैध तमंचा लेकर हवाई फायरिंग करते हुए चौराहे पर आकर दिलीप कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व0रन बहादुर निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा हाल पता भैरव भीटी चौराहा थाना संदीपन घाट का कॉलर पकड़ लिया छीना झपटी होने लगी इसमें दिलीप ने जनता के सहयोग से सुभाष को तमंचे सहित पकड़ लिया और पुलिस को सौंपते हुए प्रार्थना पत्र दिया उक्त के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 281 सन 2023 धारा 286, 506 आईपीसी एवं 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुभाष पंजीकृत कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवादी सुभाष कुमार थाना संदीपन घाट के तिहरे हत्याकांड के मुकदमा अपराध संख्या 227 सन 2023 का वादी है।
रजनीश कुमार पत्रकार अखंड भारत सन्देश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र महगांव जनपद कौशांबी 8840188542