मजनू चौकी प्रभारी चौकी क्षेत्र में चलाया भोपू अभियान ,आईजी रेंज, एसएसपी, एसपी नार्थ के निर्देशों के अनुपालन में चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी प्रभारी रूपेश पाल ने चलाया अभियान

A G SHAH . Editor in Chief
0


गोरखपुर से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर। भौकालियो पर अकुश लगाने के लिए आईजी रेंज ने चलाया अभियान की अपराधी किस्म  के व्यक्ति अपने क्षेत्र में अपने अपराध का रुतबा जमाने के लिए अपने क्षेत्र में भौकाल मारते हैं इस तरह के अपराधियों  पर अंकुश लगाने के लिए आईजी रेंज जे रविंदर गौड ने रेंज क्षेत्र के समस्त जिला कप्तान को निर्देशित किया कि अपने अपने जिले में अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए  जो अपने-अपने क्षेत्र में भौकाल जमाने का काम करते हैं जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने अपने जनपद के समस्त सहायक पुलिस अधीक्षक  को निर्देशित किया की अपने अपने सर्किल के भौकालियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाए जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने अपने सर्किल के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया था की सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के अपराधी किस्म व  हिस्ट्रीशीटर के घर के आस पास मोहल्ले  गांव में जाकर लाउडस्पीकर से अलाउंस करें और मोहल्ले गांव वालों को बताएं कि यह व्यक्ति किस किस्म का अपराधी है  जिससे उस व्यक्ति पर अंकुश लगाया जा सके चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी प्रभारी रुपेश कुमार पाल ने अपने सहयोगियों  उप निरीक्षक अभय उपाध्याय का भानु प्रताप सिंह का आनन्द कुमार प्रधान

का नवदीप सिंह का घनश्याम यादव का यागवेंद्र यादव ने

अहिरौली  कुशहरा काजीपुर डोहरिया में भोपो बजा कर इन गांव में अपने भौकाल से आम जन को परेशान करने का काम करते थे जो लूट नकबजनी चोरी छिनौती करते थे जो थाने के  हिस्ट्रीशीटर मजनू क्षेत्र के पामू यादव पुत्र हरिवदन यादव ग्राम कुशहरा मोनू भारती पुत्र सुधांशु कुमार ग्राम प्रतापपूर सोलंंकी यादव पुत्र ज्वाला यादव ग्राम काजीपुर अभय सिंह पुत्र धीरेंद्र सिंह ग्राम कुशहरा जैसे अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एलाउंस कर आपराधिक कृत्यों से अवगत कराया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top