आई०जी० रेंज के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चलाया भोपू अभियान कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो बड़े अपराधियों के अपराधिक कृत्य की जानकारी भोपू के माध्यम से मोहल्ले वालों दिया

A G SHAH
0


गोरखपुर से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

गोरखपुर।आईजी रेंज जे०रविंदर गौड ने मण्डल के चारों जिलों में पुलिस को भोंपू अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है।जिसके तहत पुलिस अपने थाना क्षेत्र में जाकर ऐसे गम्भीर अपराधों में लिप्त अपराधियों घर भोंपू बजाकर मोहल्ले वालों को इनके आपराधिक कृत्यों से अवगत कराएगी।साथ ही इन अपराधियों की सूचना पुलिस को देने के लिए अपील करेगी।इस निर्देश के तहत  रविवार को कोतवाली पुलिस  अपने थाना क्षेत्र के दो अपराधियो के घर पहुचकर भोंपू अभियान की शुरुआत किया।आपको बतादे की ठंड के समय संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना क्षेत्र के जो भी अपराधी गंभीर अपराधों में लिप्त हैं।उनके घर पहुचकर पुलिस भोपू के माध्यम से मोहल्ले वालों को इनके अपराधों के बारे में जानकारी देगी।इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के दो अपराधियों के घर पहुंचकर इन दोनों के अपराधो की जानकारी मुहल्ले वालो को भोपू के माध्यम से दिया गया।इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चिदानंद बैंड के पीछे रहने वाले रोहित यादव पुत्र अशोक यादव के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा अपराध संख्या 239/14 धारा 392 और 236/23 धारा 392 के तहत मुकदमा पंजीकृत है।जिसके तहत इसके घर मुनादी कराई गई।वहीं दूसरे अपराधी नमन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र गुप्ता जो इमामबाड़ा उत्तरी फाटक का रहने वाला है।इसके खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमा अपराध सख्या 236/23 धारा 392 व 506 आईपीसी दर्ज हैं।जिसके तहत कोतवाली पुलिस इसके घर पहुंचकर भोपू के माध्यम से इसके आपराधिक कृत्यों की जानकारी मोहल्ले वालों को भोपू के माध्यम से दिया साथ ही लोगों से अपील करते हुए बताया गया कि अगर कही भी यह अपराधी दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दे।इस मौके पर कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार राय,आशीष कुमार पांडेय चौकी प्रभारी बक्शीपुर सहित अन्य पुलिसकर्मी व महिला कांस्टेबल मौजूद रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top